स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा राज्‍य मंत्री एनसीसी कैडेटों से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 22 January 2013 05:53:03 AM

नई दिल्ली। रक्षा राज्‍य मंत्री तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने नई दिल्‍ली स्थित गैरीसन परेड ग्राउंड में डीजीएनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2013 का दौरा किया। नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीएस भल्‍ला ने उनका अभिवादन किया। रक्षा राज्‍य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कैडेटों के आकर्षक ड्रिल और उत्‍साहजनक प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की।
उन्‍होंने भावी नेतृत्‍व को बेहतर बनाने संबंधी राष्‍ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। एनसीसी के वृहद योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्‍होंने कहा कि युवा सशक्तिकरण, दार्शनिक और स्‍कूली शिक्षा को संयुक्‍त रूप से बढ़ावा देने के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा, ताकि युवा पीढ़ी का देश में सर्वांगणी विकास हो सके, ऐसे कार्यों में शामिल होने वाला यह पहला संगठन है।
उन्‍होंने यह भी कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण से नेतृत्‍व, अनुशासन, विश्‍वास, उत्‍साह, सौहार्द तथा सरल कौशल की भावना किसी व्‍यक्ति विशेष में पैदा होती है, ताकि वे इस काबिल बन सकें कि वे जीवन में चुनौतियों का सामना कर सकें और विजेता के रूप में उभरें। उन्‍होंने एनसीसी कैडेटों से राष्‍ट्र निर्माण में योगदान देने के अलावा अपने अद्वितीय प्रशिक्षण अनुभवों के जरिए समाज में बदलाव लाने के उद्देश्‍य से प्रतिष्ठित पूर्व एनसीसी कैडिटों के अनुकरण का आह्वान किया।
गणतंत्र दिवस शिविर-2013 में दो हजार से अधिक कैडिट भाग ले रहे हैं, जो विशेषकर विभिन्‍न राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 17 निदेशालयों से चयनित किए गए हैं। युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत मित्र देशों से आए 64 विदेशी कैडिट भी इस शि‍विर में भाग ले रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]