स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 7 January 2015 01:12:34 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के तुगलकाबाद में पावरग्रिड के 2000 एमवीए क्षमता वाले 400/220 केवी उपकेंद्र की आधारशिला रखी। केंद्रीय बिजली, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने उपकेंद्र आधारशिला समारोह की अध्यक्षता की। सांसद रमेश बिधुरी, बिजली मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, दिल्ली के बिजली विभाग और पावरग्रिड के अधिकारी भी समारोह में उपस्थित थे।
नितिन गडकरी ने इस अवसर पर पावरग्रिड की मदद से दिल्ली में उपकेंद्रों की स्थापना के लिए विद्युत मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की, जो दिल्ली के बिजली परिदृश्य को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होंगे और दिल्ली के निवासियों को 24 घंटे उच्च गुणवत्ता वाली बिजली मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली की जनता को बड़ी राहत मिलेगी और आर्थिक विकास की रफ्तार तेज होगी। ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली में विद्युत प्रणाली को मजबूत करने के लिए सरकार की विभिन्न परियोजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं, इन योजनाओं पर अमल के बाद दिल्ली के निवासियों को बिजली की सप्लाई के लिए जेनरेटर और इंवर्टर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि तकरीबन 500 करोड़ रुपए की लागत से तो दिल्ली में 5 लाख एलईडी लाइटें ही लगाई जाएंगी, ये योजनाएं दिल्ली में कुल बिजली खपत को कम करने में भी मददगार साबित होंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली के उपभोक्ता अपनी मर्जी से अपने विद्युत सेवा प्रदानकर्ता का चयन कर सकेंगे। इस विद्युत उपकेंद्र में अत्याधुनिक जीआईएस प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा और यह दिल्ली में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में मददगार साबित होगा। इस उपकेंद्र से दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में बिजली की आपूर्ति और ज्यादा विश्वसनीय होगी। यह उपकेंद्र मस्जिद मोड़, ओखला, महरौली, मैदानगढ़ी और बदरपुर को विद्युत कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा।