स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 14 January 2015 05:02:05 AM
गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वह किसी ऐसे समूह से कोई बातचीत नहीं करेंगे, जो हिंसा में शामिल है और उसमें विश्वास करता है। गृहमंत्री गुवाहाटी में 19वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवाओं से देश में हिंसा से दूर रहने और उसे दूर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। राजनाथ सिंह ने खिलाड़ियों से मादक पदार्थों के खिलाफ एक अभियान शुरू करने की अपील की है। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए हैं, युवाओं को रोज़गार अवसर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर सहयोग करेंगी। स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजिल देते हुए गृहमंत्री ने उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के अन्य हिस्सों से पूर्वोत्तर को कोई भी व्यक्ति अलग नहीं कर सकता है। उन्होंने दिल्ली से गुवाहाटी और असम को हाईवे से जोड़ने की भी बात की। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने भी युवाओं को संबोधित किया। केंद्रीय खेल राज्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और कई खिलाड़ियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। युवा महोत्सव में युवा कृति, खाद्य उत्सव, युवा कलाकार शिविर, युवा विचार गोष्ठी, सुविचार और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की युवा प्रतिभाओं को दर्शाया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिस्पर्द्धी और गैर-प्रतिस्पर्द्धी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें अनेक राज्यों की युवा शक्तियों ने हिस्सा लिया।