स्वतंत्र आवाज़
word map

कुंभ में 27 जनवरी के स्नान की तैयारी पूरी

इलाहाबाद। कुंभ मेला प्रशासन का दावा है कि उसकी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 24 January 2013 04:45:34 AM

allahabad kumbh mela 2013

इलाहाबाद। कुंभ मेला प्रशासन का दावा है कि उसकी 27 जनवरी के स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। मंडलायुक्त देवेश चतुर्वेदी ने सभी विभागों की तैयारियों पर संतोष जताते हुए उम्मीद की है कि जनसहयोग से मेला प्रशासन को 14 जनवरी के स्नान में जो कामयाबी मिली थी, इस स्नान पर भी वह दोहराई जाएगी। उन्होंने सहयोगी अधिकारियों से इस स्नान को भी सफल बनाने के लिए समर्पित तथा निष्ठा भाव से कार्य करने की अपेक्षा की है। एक आधिकारिक वक्तव्य में मंडलायुक्त ने उनसे कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए।
मंडलायुक्त ने कल्पवासियों, स्नानार्थियों और तीर्थयात्रियों के साथ ही मेले में आए व्यवसाइयों से भी अपील की है कि वे गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास करें, सचेत रहे और कहीं भी गंगा प्रदूषण किए जाने की सूचना अधिकारियों को दें। उन्होंने ख़ास तौर से पालीथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध का ज़िक्र करते हुए कहा है कि गंगा में इस दौरान फूल, पूजा सामग्री तथा टूटी मूर्तियां न डालें, गंगा में नहाते समय साबुन का प्रयोग न किया जाए और कपडे न धोए जाएं, गंगा की शुचिता और निर्मलता की रक्षा भी एक पुनीत कार्य है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]