स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 3 February 2015 02:46:17 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिगुरु संत रविदास जयंती पर नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गुरु रविदास की जयंती पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। राष्ट्रपति ने कहा कि संत गुरु रविदास की सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देने की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि समाज में समानता के लिए गुरु रविदास के संघर्ष से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि आइए हम जातीय भेदभाव के बिना समाज के निर्माण के लिए अपने आप को पुनः समर्पित करें, जिसके लिए गुरु रविदास ने निरंतर लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने समाज में समानता और भाईचारे का पाठ पढ़ाया, जो हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने और सामाजिक भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान संत रविदासजी की जंयती पर शत् शत् नमन।