स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 25 January 2013 08:20:42 AM
लखनऊ। परिवहन मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने बिजनौर के एआरटीओ (प्रवर्तन) अरूण कुमार वार्ष्णेय को डग्गामार वाहन चलवाने, बकाये राजस्व की वसूली में शिथिलता बरतने तथा प्रवर्तन कार्य में अरूचि दिखाने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये हैं। परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त से कहा कि वे परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाएं। उन्होंने कहा है कि कोई भी परिवहन अधिकारी यदि डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने एवं प्रवर्तन कार्य में ढिलाई बरतेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने परिवहन आयुक्त को अपने स्तर से भी सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित करने के निर्देश दिये हैं।