स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 25 February 2015 06:06:44 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों को धमकाकर वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है कि इस प्रकार की अनैतिक एवं प्रदेश की छवि खराब करने वाली घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए और लोगों को धमकाकर रुपए वसूलने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेगी और इसके लिए संबंधित जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सीधे जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने में कतई संकोच नहीं करेगी। उन्होंने अपेक्षा की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस पहले तथ्यों की गंभीरता से छानबीन करे और जो भी व्यक्ति या गिरोह इसके लिए जिम्मेदार हो, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का ऐसा इकबाल कायम होना चाहिए कि कोई भी अराजक तत्व किसी नागरिक, व्यापारी या निवेशक के साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की हिम्मत न कर सके।