स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 12 March 2015 12:02:25 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा है कि अनपरा-डी विद्युत परियोजना से 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन का कार्य आगामी 31 मार्च से अवश्य प्रारंभ करा दिया जाए, ताकि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था समय से सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार न्यूनतम दर पर विद्युत खरीदने की व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित करा ली जाए। जानकारी में आया है कि इस 31 मार्च को अनपरा (सोनभद्र) में विद्युत उत्पादन प्रारंभ करने का शुभारंभ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे।
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कल शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में लाइन लासेस को कम करने एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत 1 लाख 75 हजार मजरों के विद्युतीकरण का कार्य निर्धारित कार्य योजना के अनुसार शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि वितरण क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए जिन उपकेंद्रों के लिए भूमि चिन्हित हो गई है, उन पर कार्य कराने हेतु निविदाएं 31 मार्च तक फाइनल कर दी जाएं।
आलोक रंजन ने कहा कि विद्युत पारेषण हेतु 132, 220, 400 एवं 765 किलोवाट के उपकेंद्रों के निर्माण एवं संबंधित विद्युत लाइनों के कार्य हेतु अवशेष 8 उपकेंद्रों हेतु जमीन का अधिग्रहण मार्च 2015 तक अवश्य हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जनपद आगरा हेतु 765 किलोवाट उपकेंद्र का टेंडर पीजीसीआईएएल को अवार्ड करा दिया गया है। उन्होंने वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देशदिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली मीटर लगाते हुए राजस्व वसूली बढ़ाई जाए एवं लाइन हानियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कम किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चंद्रा संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।