स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 25 January 2013 08:57:31 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिहवन मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने परिवहन आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि महानगरों में यातायात पुलिस के सहयोग से सप्ताह में एक दिन बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन चालकों की विशेष चेकिंग करायी जाए, ताकि मार्ग दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके।
परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को यह भी निर्देश दिये हैं कि चेकिंग अभियान जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग के बिना पूरी तरह सफल नहीं हो सकता, ऐसे में यह आवश्यक है कि जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त कर बिना हेल्मेट की चेकिंग हेतु जिला स्तर पर एक संयुक्त टीम का गठन कर लिया जाए, जिसमें पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल हों। यह टीम बिना हेल्मेट के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सघन कार्रवाई करे, ताकि मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके तथा जनहानि को भी रोका जा सके।