स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 25 January 2013 09:03:50 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि धान खरीद में तेजी लाने हेतु धान क्रय एजेंसियों का साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव स्तर पर 15 दिन में पुनः धान खरीद की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान खरीद योजना में अब तक 12.30 लाख टन धान खरीद कर 195935 किसानों को लाभान्वित कराया गया है। किसानों को 1538 करोड़ रुपये का भुगतान भी करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि धान खरीद हेतु पर्याप्त धनराशि खाद्य विभाग के पास 542.43 करोड़ रुपये की उपलब्ध है। क्रय संस्थाओं को उनकी मांग के अनुरूप अग्रिम धनराशि आवश्यकतानुसार अवश्य उपलब्ध करा दी जाए।
मुख्य सचिव ने शास्त्री भवन में कार्यालय कक्ष में धान खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएमआर चावल में डैमेज का प्रतिशत 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत तक मान्य कर दिए जाने के फलस्वरूप धान की खरीद में तेजी लाई जाए। सीएमआर पर 1 प्रतिशत वैल्यू कट मिलर्स के वहन करने से मना करने की स्थिति में 1 प्रतिशत वैल्यू कट के समाधान हेतु परीक्षण कर वित्त विभाग को आज ही पत्रावली प्रस्तुत कर दी जाए। उस्मानी ने विपणन शाखा के निरीक्षकों के बार-बार हड़ताल में जाने से धान खरीद प्रभावित होने की स्थिति में नाराजगी व्यक्त करते हुआ कहा कि धान खरीद जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद दीपक त्रिवेदी ने बताया है कि धान खरीद लक्ष्य 25 लाख टन के सापेक्ष पर्याप्त संख्या में बोरे उपलब्ध हैं। बैठक में खाद्य आयुक्त अर्चना अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।