स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रीय सांप्रदायिक सौहार्द पुरस्‍कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 25 January 2013 09:23:26 AM

नई दिल्ली। मैत्री और राष्‍ट्रीय एकता फाउंडेशन, दिल्‍ली को वर्ष 2012 के लिए राष्‍ट्रीय सांप्रदायिक सौहार्द पुरस्‍कार के लिए चुना गया है। उपराष्‍ट्रपति की अध्‍यक्षता में ज्‍यूरी ने इस पुरस्‍कार का चयन किया। वर्ष 1984 में गठित मैत्री और राष्‍ट्रीय एकता फाउंडेशन दिल्‍ली का एक ट्रस्‍ट है, जो मैत्री और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रसार करने के लिए कार्य करता है। सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए अनेक संगोष्ठियों, कार्यशालाओं, विभिन्‍न धर्मों की बैठकों, युवा शिविरों, सद्भावना सभाओं और रैलियों का आयोजन करता रहता है।
फाउंडेशन ने राष्‍ट्रीय मैत्री पुरस्‍कार शुरु किया जो हर वर्ष प्रमुख हस्तियों को दिया जाता है। राष्‍ट्रीय एकता पर फाउंडेशन के धारावाहिक ‘ये गुलिस्‍ता हमारा’ का दूरदर्शन पर प्रसारण किया गया। आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्रों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फाउंडेशन ने अनेक छात्रवृत्तियां दी हैं। सांप्रदायिक सौहार्द और राष्‍ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए गृह मंत्रालय के स्‍वायत्‍त संगठन राष्‍ट्रीय सांप्रदायिक सौहार्द फाउंडेशन ने 1996 में राष्‍ट्रीय सांप्रदायिक सौहार्द पुरस्‍कार शुरू किये थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]