स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 26 January 2013 08:42:56 AM
देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा शुक्रवार को रूड़की में पिरान कलियर में आयोजित सालाना उर्स कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पिरान कलियर शरीफ की दरगाह में जाकर राज्य के विकास और अमन-चैन की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री ने दरगाह साबिर शाह की मजार पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चादर भी चढ़ाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु सरकार ने अलग से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का गठन किया है। राज्य में उर्दू अकादमी की स्थापना के लिए दिल्ली उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसरफेसर अख्तरूल वासे की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने सौंपी रिपोर्ट सौप दी है।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं हैं यथा-अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में अवस्थापना, विकास, अध्ययनरत छात्रों के लिए निःशुल्क साइकिल योजना, विद्यार्थी प्रोफेसरत्साहन योजना, कन्या के विवाह हेतु मुख्यमंत्री की शादी मुबारक योजना, प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन योजना जैसी अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड पर पॉलीटैक्नीक, इंजीनियरिंग व सीबीएसई पैटर्न पर स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत एससी वर्ग के छात्रों के लिए सीटें आरक्षित होंगी।