स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 26 January 2013 09:07:04 AM
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शनिवार को गणतंत्र दिवस पर प्रातः 9.45 पर सीएम आवास पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने रूड़की, रूद्रपुर व काशीपुर को नगर निगम बनाने की घोषणा की और कहा कि अनगिनत देशभक्तों के त्याग व बलिदान के बाद हमें आजादी मिली है, देश को अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए हम सभी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें।
विजय बहुगुणा ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और विश्व के अन्य देश इससे प्रेरणा लेते हैं, संविधान की अपनी गरिमा है, इसे बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने शिक्षक कल्याण कोष हेतु एक करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सवा लाख जनसंख्या आबादी वाले क्षेत्रों को ही नगर निगम बनाए जाने की व्यवस्था थी, जिसमें संशोधित करते हुए एक लाख कर दिया गया है, अब एक लाख की जनंसख्या वाले क्षेत्रों को नगर निगम का दर्जा दिया जा सकेगा। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी, साथ ही जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
लोकायुक्त कार्यालय में न्यायमूर्ति एमएम घिल्डियाल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम के सैनिकों का आभार व्यक्त करना चाहिए, जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर इस देश को स्वतंत्र कराया। सचिवालय प्रांगण में मुख्य सचिव आलोक कुमार जैन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भारतीय संविधान के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने जो संकल्प लिए थे, उन्हीं को हम आज के दिन दोहराते हैं। उन्होंने प्रदेश के विकास को और तेज करने के लिए सचिवालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से सहभागिता निभाने का आह्वान किया। समारोह में शासन के प्रमुख सचिवों, सचिवों तथा अपर सचिवों सहित सभी प्रभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस पर सूचना महानिदेशालय में अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, वित्त एवं लेखा अधिकारी ओपी पंत, संपादक आशीष त्रिपाठी, सहायक निदेशक योगेश मिश्रा, केएस चौहान, सूचना अधिकारी मलकेश्वर प्रसाद कैलखुरी, फोटो अधिकारी भगत सिंह रावत, सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।