स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 26 January 2013 09:38:54 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि फुटबॉल को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है, यह एक ऐसा खेल है, जिसे खेलने के लिए महंगे संसाधनों की जरूरत नहीं होती और कम खर्च में भी इसे खेला जा सकता है, इसलिए इसे गरीबों का खेल भी कहते हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुपर स्पोर्ट्स कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। सुपर स्पोर्ट्स सोसाइटी की इस प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, झारखंड व उत्तर प्रदेश की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों के प्रयास की सराहना करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह खेल दुनिया के लोकप्रिय खेलों में शामिल है, इस खेल में सफलता हांसिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और काफी पसीना भी बहाना पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ेगी।
इसके पहले मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बॉल को किक ऑफ कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने बरेली हॉस्टल तथा व्हाइट ईगल टीमों के मध्य खेले गए मैच को भी देखा। मुख्यमंत्री ने विभिन्न खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ अशोक बाजपेई तथा सुपर स्पोर्ट्स सोसाइटी के अनिल कुमार अंकुर एवं सुभाष मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी, पत्रकार तथा भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। आरपी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।