स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 26 January 2013 09:45:49 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने हुआ, जहां राज्यपाल बीएल जोशी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड, आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न संस्थाओं की झाकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व कर्नल करनदीप सिंह तुलसी ने किया। इस मौके पर भारतीय थल सेना के टी-72 एम टैंक, इंफैंट्री कमबैट वाहन, मिसाइल माउंटेंड वाहन (एटीजीएम मिलान) तथा मीडियम मशीन गन माउंटेड वाहन प्रदर्शित किए गए।
परेड में आसाम रेजीमेंट, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी 32वीं बटालियन, होमगार्ड की पुरुष टुकड़ियों व सशस्त्र सीमा बल की महिला टुकड़ी ने भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। परेड में जाट रेजीमेंटल सेंटर, सशस्त्र सीमा बल, एएमसी सेंटर व 11 गोरखा राइफल्स, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट सेंटर तथा कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, आसाम रेजीमेंट एवं डोगरा रेजीमेंट, पीएसी 35वीं बटालियन तथा होमगार्ड के बैंड भी शामिल हुए।
मार्च पास्ट में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल एवं ब्वायज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के बालक, एनसीसी के बालक एवं बालिकाएं, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड की एनी बेसेंट गाइड कंपनी की बालिकाएं, सेंट जोसफ इंटर कॉलेज, राजाजीपुरम, लखनऊ पब्लिक स्कूल, ए ब्लाक राजाजीपुरम तथा सिटी मांटेसरी स्कूल, आरडीएसओ की छात्राओं ने भी भाग लिया। सैनिक स्कूल तथा सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड के बैंड भी परेड में शामिल हुए। इसके अलावा पुलिस श्वान दल, घुड़सवार दल तथा अग्निशमन सेवा ने भी गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया।
स्कूली बच्चों ने देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सिटी मांटेसरी स्कूल, महानगर तृतीय शाखा ने ‘वंदे मातरम्’ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसी प्रकार ब्वायज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज ने ‘देश रंगीला’ शीर्षक से तथा लखनऊ पब्लिक कॉलेज, गोमतीनगर शाखा ने ‘रंग दे बसंती’ नृत्य प्रस्तुत किया। बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चारबाग के विद्यार्थियों ने म्यूजिकल पिरामिड का प्रस्तुतिकरण किया। सिटी मांटेसरी स्कूल, राजेंद्र नगर प्रथम शाखा के बच्चों ने ‘हम सब एक हैं’ ड्रिल प्रस्तुत की।
गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की उत्तर प्रदेश विधान मंडल की ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाने वाली झांकी में राज्य विधान मंडल के गौरवशाली 125 वर्षों के इतिहास की जानकारी प्रदान की। वन विभाग ने ‘हमारा प्रयास-हरियाली से खुशहाली’ शीर्षक से और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने ‘हम हैं जागरूक मतदाता-हम हैं जनमत के निर्माता’ विषयक झांकियां निकालीं। परिवार कल्याण विभाग के राज्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो की झांकी में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई, जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर के मॉडल को दर्शाया गया।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की झांकी ‘बाग़वानी मिशन बना वरदान, प्रसंस्करण का रखना ध्यान’ विषय पर आधारित थी। पर्यटन विभाग की झांकी में इलाहाबाद में चल रहे कुंभ मेले का प्रस्तुतिकरण किया गया। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज़ की झांकी ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’, सिटी मांटेसरी स्कूल की झांकी ‘जय जगत, जय जगत, जय जगत पुकारे जा’ तथा अमीनाबाद इंटर कॉलेज की झांकी ‘अप्प दीपों भव’ विषयों पर केंद्रित थी। इरम एजुकेशनल सोसाइटी ने ‘आजादी के सपूत मौलाना मोहम्मद अली जौहर’ विषय पर झांकी प्रस्तुत की। उत्तर प्रदेश पुलिस की झांकी ‘वुमेन पावर लाइन- 1090’ तथा समाज कल्याण विभाग की झांकी ‘समाजवाद की आभा में जन-जन की मुस्कान, समाज कल्याण का यही अभियान’ विषय पर आधारित थी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन तथा फुटवेयर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की झांकियां भी प्रदर्शित गईं। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, सांसद डिंपल यादव सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।