स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 6 June 2015 02:24:31 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि हम जितना प्रकृति के नज़दीक आएंगे और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करेंगे, हमारा जीवन उतना सुखी और खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के साथ वक्त गुजारकर और हरियाली के नज़दीक आकर सभी को सुकून मिलता है। उन्होंने भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाए जाने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘लिव ग्रीन लखनऊ’ कैंपेन के समापन समारोह में लखनऊ को स्वच्छ, हरा-भरा और पर्यावरण अनुकूल शहर बनाने के लिए विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के मॉडलों का अवलोकन किया और एक बेहतर शहर बनाने के लिए बच्चों के विचारों और सुझावों को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि लोग शुद्ध पानी, हवा और साफ-सुथरा शहर चाहते हैं, कैंपेन में प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों के प्रयासों से बड़े-बुजुर्गों, घर-परिवार में भी पर्यावरण संबंधी जागरूकता बढ़ेगी।
अखिलेश यादव ने कैंपेन के तहत प्रोजेक्ट तैयार करने वाले विद्यालयों के प्रिसिंपल्स और विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कैंपेन का आयोजन दैनिक समाचार पत्र ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने किया था। उन्होंने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है, पर्यावरण से जुड़े मुद्दे अब अखबारों के पहले पन्ने पर स्थान पा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि बचपन से उत्पन्न पर्यावरण संरक्षण की भावना बच्चों को भविष्य का संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने अभियान में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रयास करने के लिए राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 10 से 20 वर्ष देश के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, इस दौरान मेहनत से कार्य करें तो भारत की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ‘क्लीन एंड ग्रीन यूपी’ के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां मेट्रो रेल और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से लखनऊ को नई पहचान मिलेगी, वहीं दूसरी ओर लगभग 400 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित जनेश्वर मिश्र पार्क का भी शहर के लिए खासा महत्व बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की सरकार के कार्यकाल में डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क विकसित किया गया था, उनकी सरकार लखनऊ में गोमती नदी की सफाई एवं सौंदर्यीकरण करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ग्रीन इनर्जी’ को बढ़ावा देने के लिए सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित लोहिया आवास में रोशनी आदि के लिए सोलर लाइट का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य का एक गांव ऐसा होगा, जहां रोशनी, पंखा, पानी, चक्की आदि का संचालन सौर ऊर्जा से ही किया जाएगा। समाचार पत्र के स्थानीय संपादक राजा बोस, महाप्रबंधक धनुष वीर सिंह ने मुख्यमंत्री को एक पौधा भी भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर, लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमतीनगर एवं सहारा एस्टेट, मॉंटफोर्ड इंटर कॉलेज, रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल चिनहट एवं विद्याट्री मॉडर्न कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्रिसिंपल को सम्मानित किया। इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी, वन राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण संजीव सरन, सचिव मुख्यमंत्री पार्थ सारथी सेन शर्मा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक उपस्थित थे।