स्वतंत्र आवाज़
word map

ताजमहल अब वाई फाई जोन बना

बीएसएनएल ने इस्‍तेमाल की जीपॉन टेक्‍नालॉजी

आईट‌ी मंत्री करेंगे ताजमहल में वाई फाई का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 17 June 2015 12:26:02 AM

taj mahal, wi-fi zone

आगरा। ऐतिहासिक ताजमहल वाई फाई जोन बन गया है। बीएसएनएल ने जीपॉन टेक्‍नालॉजी का इस्‍तेमाल कर ऑप्टिकल फाईबर बैकबोन के साथ यहां यह सुविधा दी है। यह टेक्‍नालॉजी बीएसएनएल की अत्‍याधुनिक एमपीएलएस नेटवर्क के जरिए 100 एमबीपीएस तक ब्रॉडबैंड बैंडविट दे सकती है। बीएसएनएल प्रति 24 घंटे महीने में तीन बार 30 मिनट के लिए नि:शुल्‍क वाई फाई सेवा देगा, जिससे उपभोक्‍ता अनेक सत्रों में उपयोग कर सकते हैं, 30 मिनट की नि:शुल्‍क सेवा की अवधि खत्‍म हो जाने पर उपभोक्‍ता भुगतान आधार पर सेवा जारी रख सकते हैं, 30 मिनट, 60 मिनट, 120 मिनट और एक दिन के लिए क्रमश: 20 रुपये, 30 रुपये, 50 रुपये तथा 70 रुपये का प्‍लान है। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कल आगरा में ताजमहल वाई फाई जोन का उद्घाटन किया।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल की योजना मार्च 2016 तक खजुराहो, जगन्‍नाथपुरी आदि पर्यटक एवं धार्मिक स्‍थलों को वाई फाई सुविधा देने की है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल 2015-16 में उत्तर प्रदेश (पश्चिम) सर्किल में 1200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा, इसमें से 200 करोड़ रुपए मोबाइल नेटवर्क को उन्‍नत बनाने तथा विस्‍तार करने पर खर्च किए जाएंगे। बीएसएनएल मोबाइल सेवाओं का कवरेज बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश (पश्चिम) सर्किल के सभी सेकेंड्री स्वीचिंग एरिया में 795 नए 2जी बीटीएस साइट चालू की गई है। बीएसएनएल 596 नए 3जी बीटीएस लगाकर सभी सेकेंड्री स्‍वीचिंग एरिया में 3जी नेटवर्क का विस्‍तार कर रहा है।
बीएसएनएल के इस विस्‍तार से उपभोक्‍ताओं को बेहतर 3जी सुविधा और 152 नए शहरों में सुविधा देने में मदद मिलेगी। चरण-1 में राष्‍ट्रीय ऑप्टिकल फाईबर नेटवर्क (एनओएफएन) पर 982 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे उत्तर प्रदेश (पश्चिम) सर्किल के 30,000 से अधिक गांव कवर करने वाले 227 ब्‍लॉकों में फैले 14,474 गांव कवर होंगे। बीएसएनएल 30 वर्ष पुरानी स्‍वीचिंग टेक्‍नॉलाजी को बदलकर नेक्‍स्‍ट जनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) टेक्‍नॉलाजी ला रहा है। शुरूआती चरण में उत्तर प्रदेश (पश्चिम) सर्किल यानी मेरठ, गाजियाबाद तथा नोएडा क्षेत्रों के लिए 50,000 से अधिक टेलीफोन लाइन आवंटित की गई है। इस कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास राज्‍यमंत्री रामशंकर कठेरिया विशेष अतिथि, बीएसएनएल के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्‍तव, बीएसएनएल के निदेशक एमके गुप्‍ता, सीजीएम उत्तर प्रदेश (पश्चिम) प्रदीप कुमार और बीएसएनएल के वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]