स्वतंत्र आवाज़
word map

पॉस्‍को परियोजना की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 January 2013 10:04:36 AM

आगरा। केंद्रीय वाणिज्‍य, उद्योग एवं कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा ने पॉस्‍को परियोजना की समीक्षा का आश्‍वासन दिया है। आनंद शर्मा ने भागीदारी सम्‍मेलन से अलग दक्षिण कोरिया, यूएई और स्‍लोवेनिया के समकक्षों से मुलाकात भी की।
यूएई के विदेश व्‍यापार मंत्री शेखा लुब्‍ना बिंट खालिद अल कासीमी के साथ हुई बैठक के दौरान आनंद शर्मा ने बताया कि भारत में हाल ही में किए गए नीतिगत सुधारों की वजह से नए अवसरों का सृजन हुआ है। उन्‍होंने विभिन्‍न क्षेत्रों, विशेषकर ढांचागत क्षेत्र में मौजूदा अवसरों का लाभ उठाने के लिए यूएई को न्‍यौता दिया। यूएई के मंत्री ने सुझाव दिया कि भारत को संयुक्‍त अरब अमीरात में निवेश से संबंधित फैसलों का एक महत्‍वपूर्ण साधन ‘देश प्रस्‍तुति’ में भाग लेना चाहिए। आनंद शर्मा और यूएई के मंत्री ने इस बात पर सहमति जताई कि निवेश पर भारत – यूएई उच्‍च स्‍तरीय टास्‍क फोर्स की पहली बैठक जल्‍द से जल्‍द होनी चाहिए।
आनंद शर्मा भारत की ओर से इसके सह-अध्‍यक्ष हैं। दूसरी ओर से सह-अध्‍यक्ष एडीआईए के शेख हामिद अल नहायन हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यूएई के एतिहाद एयरलाइंस का एक प्रतिनिधिमंडल अगले दो दिनों में उनसे मुलाकात करेगा। शर्मा ने जोर दिया कि यूएई के साथ कुल व्‍यापार 73.81 बिलियन डॉलर है। यूएई भारत का शीर्ष वैश्विक सहयोगी है और इस संदर्भ में भारत यूएई के साथ इस संबंध को काफी अधिक महत्‍व देता है। कोरिया गणराज्‍य के नॉलेज इकोनॉमी मंत्री सुकवू हांग के साथ बैठक के दौरान शर्मा ने कहा कि सीईपीए को व्‍यापार में सुधार के लिए मुख्‍य भूमिका निभाना है, लेकिन इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए कपड़ा और औषधि क्षेत्र में आवश्‍यक प्रयासों को और मजबूत करना होगा।
कोरिया के मंत्री ने आनंद शर्मा को डीजी डब्‍ल्‍यूटीओ के पद पर दक्षिण कोरिया के तेहो बार्क की उम्‍मीदवारी के बारे में जानकारी दी। कोरियाई पक्ष ने पॉस्‍को परियोजना की स्‍वीकृति में हो रहे विलंब का मामला उठाते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह परियोजना दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में काफी महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने बताया कि भारत में यह सबसे बड़ा एफडीआई प्रस्‍ताव है। आनंद शर्मा ने इस बारे में उन्‍हें आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि हम इस विलंब से चिंतित हैं और हम इसकी समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री स्‍वयं इस मुद्दे की निगरानी कर रहे हैं। शर्मा और स्‍लोवेनिया के उप-प्रधानमंत्री और आर्थिक विकास तथा प्रौद्योगिकी मंत्री रादोवान ज़ेरजाव ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों की समीक्षा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]