स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 15 July 2015 12:13:59 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया, इसमें बड़ी संख्या में शिया एवं सुन्नी समाज के रोज़ेदारों ने एक साथ नमाज अदाकर रोजा इफ्तार किया। रोज़ा इफ्तार में इनके अलावा महिलाओं, बच्चों और समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भी भारी तादाद में हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल श्रीराम नाईक, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, सपा के पूर्व नेता अमर सिंह, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, मुख्य सचिव आलोक रंजन, पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव भी प्रमुख रूप से मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी भी सपत्नीक रोजा इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोज़ेदारों और मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने रोजा इफ्तार में आए मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुलाकात कर उनकी कुशल-क्षेम भी पूछी।
रोजा इफ्तार में और जो लोग शामिल हुए, उनमें नदवा कॉलेज के प्रिंसिपल हजरत मौलाना सईदुर्रहमान आजमी, नायब सदर ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड तथा सज्जादा नशीन ख्वाजा मखदूम फखरूद्दीन अशरफ, लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजलुर्रहमान वायजी, इमाम-ए-ईदगाह उजरियांव गोमतीनगर मौलाना सईद, दादा मियां दरगाह के सज्जादानशीं सबाहत हसन, दरगाह शामीना शाह के राशिद अली मिनाई, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मौलाना तारिक, मौलाना शाहिद नदवी, मस्जिद नदवा कॉलेज के शाही इमाम मौलाना फरमान नदवी, मुस्लिम मसाइल बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदर हाफिज सगीर, अमीर-ए-जमात के मौलाना अमानुल्लाह नदवी, खानकाए रशीदिया जौनपुर के सज्जादानशीं मोहम्मद जिलानी, इमाम शहर टांडा अंबेडकरनगर मौलाना मुख्तार, कई दरगाहों के सज्जादानशीं और मदरसों के उलेमा शामिल हैं। मंत्रियों में अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, शिव कुमार बेरिया, शाहिद मंजूर, महबूब अली, पारसनाथ यादव, ओम प्रकाश सिंह, अंबिका चौधरी, गायत्री प्रसाद प्रजापति, अभिषेक मिश्रा, सांसद धर्मेंद्र यादव भी उपस्थित थे।
रोजा इफ्तार में प्रदेश के अपर महाधिवक्ता जफ़रयाब जीलानी, करामत डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्या रूकसाना लारी, तालीमगाह निसवां की प्रधानाचार्या तबस्सुम किदवई, हुसैनिया कॉलेज जौनपुर के मौलाना तौफीक, वाराणसी यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए अहमद अंसारी, वाराणसी यूनिवर्सिटी के उर्दू डिपार्टमेंट के प्रोफेसर नसीम, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुश्ताक अली, शिया चांद कमेटी के प्रेसिडेंट मौलाना सैफ अब्बास, नाजमिया अरबिक कॉलेज लखनऊ के प्रधानाचार्य मौलाना फरीदुल हसन, मजलिस-ए-उलेमाए हिंद के मेंबर मौलाना इंतिजाम हैदर, चार्टर्ड मरकेंटाइल बैंक के एमडी रजा हैदर, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नैय्यर जलालपुरी, अंबालिका इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ कमर अब्बास, आईईटी के रजिस्ट्रार डॉ तनवीर ताहिर, आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर हुसैन अब्बास, शिया पर्सनल लॉ बोर्ड लखनऊ के सदस्य मौलाना यासूब अब्बास, शिया पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य एमएस नक़वी, प्रोफेसर टीएस नक़वी एवं शहीद अब्दुल हमीद की धर्मपत्नी रसूलन बी और उनके पोते भी इस मौके पर मौजूद थे।