स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 30 January 2013 08:53:03 AM
लखनऊ। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 69वीं अर्द्धवार्षिक बैठक मंगलवार को हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड लखनऊ के सभागार में हुई। बैठक में लखनऊ केंद्र सरकार के कार्यालयों एवं सरकारी उपक्रमों के विभागाध्यक्षों, हिंदी अधिकारियों और हिंदी सहायकों ने भाग लिया। बैठक मेंराकेश कुमार उपनिदेशक कार्यान्वयन ने राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय, भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया। बैठक की अध्यक्षता हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड लखनऊ के महाप्रबंधक कैलाश चंद्र विश्वकर्मा ने की। बैठक का संचालन नराकास लखनऊ के सचिव संजय कुमार पांडेय ने किया।
बैठक में निर्धारित कार्यसूची के अनुसार केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों, उपक्रमों आदि में हिंदी में कामकाज एवं उनकी भेजी जाने वाली रिपोर्टों तथा राजभाषा नियमों के अनुपालन आदि की समीक्षा के साथ ही विभिन्न कार्यालयों की तिमाही व छमाही रिपोर्टों को समय से प्रेषित करने, एक प्रति राजभाषा विभाग एवं नराकास को अवश्य भेजे जाने पर जोर दिया गया। साथ ही कार्यालयों की कार्यशालाओं के आयोजन, मूल पत्राचार शत प्रतिशत हिंदी में करने, धारा 3(3) का अनुपालन करने तथा हिंदी में प्राप्त पत्रों का उत्तर हिंदी में ही देने और पैड, बोर्ड तथा मुहरें आदि सभी द्विभाषी करने पर भी बल दिया गया।
बैठक के अंत में हिंदी में उत्कृष्ट कामकाज करने के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल, हजरतगंज को प्रथम, बीएसएनएल कार्यालय, गांधी भवन को द्वितीय तथा मुख्य अभियंता कार्यालय, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग व भारतीय जीवन बीमा निगम को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार के साथ ही दसवें स्थान तक कार्यालयों को पुरस्कृत किया गया। पत्रिका प्रकाशन के लिए राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिकी संसाधन ब्यूरो, लखनऊ को पत्रिका मत्स्य लोक के प्रकाशन के लिए प्रथम तथा केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा लखनऊ की उद्यान रश्मि तथा भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ की पत्रिका इक्षु को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ की पत्रिका विज्ञान वाणी को तृतीय पुरस्कार दिए गए। कई कार्यालयों को हिंदी कार्यशालाएं आयोजन के लिए प्रमाणपत्र दिए गए।