स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-स्‍पेन पवन ऊर्जा में सहयोग बढ़ाएंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 January 2013 09:52:49 AM

union minister dr. farooq abdullah, in meeting with delegation of spanish ministry in new delhi

नई दिल्ली। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ फारूख अब्‍दुल्ला ने बुधवार को स्‍पेन के प्रति‍नि‍धि‍मंडल से मुलाकात की, जि‍सका नेतृत्‍व वहां की अनुसंधान और वि‍कास एवं अभि‍नव प्रयोग मंत्री कारमेन वेला ओलमो कर रही थीं। ओलमो इस समय भारत की तीन दि‍न की यात्रा पर हैं। मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रि‍यों ने भारत और स्‍पेन के बीच नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अनुसंधान और प्रौद्योगि‍की सहयोग बढ़ाने पर बल दि‍या। उल्‍लेखनीय है कि ‍दोनों देशों के बीच एक संयुक्‍त कार्यक्रम चल रहा है।
भारत वि‍श्‍व में पवन बि‍जली उत्‍पादन करने वाला पाँचवां सबसे बड़ा देश है। इसके अलावा भारत में राष्‍ट्रीय सौर अभि‍यान भी चल रहा है जि‍सके अंतर्गत 2020 तक 20 हजार मेगावाट बि‍जली उत्‍पादन का लक्ष्‍य रखा गया है। स्‍पेन भी पवन बि‍जली उत्‍पादन में अग्रणी है और वि‍श्‍व में चौथा सबसे बड़ा देश है। वहां भी वि‍श्‍वस्‍तरीय सौर ऊर्जा क्षमता मौजूद है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]