स्वतंत्र आवाज़
word map

गणतंत्र दिवस-2013 के पुरस्‍कार घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 January 2013 10:01:50 AM

cisf won award for the best marching

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर तीनों सेनाओं के मार्चिंग दस्‍ते, अर्धसैनिक बलों के मार्चिंग दस्‍ते और विभिन्‍न राज्‍यों, मंत्रालयों, विभागों की झांकियों तथा दिल्‍ली और दिल्‍ली के बाहर के स्‍कूली बच्‍चों के प्रदर्शन का तीन जजों के एक पैनल ने आकलन किया।
तीनों सेनाओं में सर्वश्रेष्‍ठ मार्चिंग दस्‍ता-नौसेना और भारतीय वायु सेना (संयुक्‍त रूप से) भारतीय वायु सेना लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्‍ठ मार्चिंग दस्‍ते में शामिल हुई है। अर्धसैनिक बलों और अन्‍य सहायक मार्चिंग दस्‍तों में सर्वश्रेष्‍ठ मार्चिंग दस्‍ता-केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ। सर्वश्रेष्‍ठ झांकियां-केरल प्रथम, राजस्‍थान द्वितीय और छत्‍तीसगढ़ तृतीय। स्‍कूली बच्‍चों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन में पूर्वी क्षेत्र सांस्‍कृतिक केंद्र कोलकाता का पुरूलिया छउ नृत्‍य। सांत्‍वना पुरस्‍कार के लिए राजकीय सर्वोदय कन्‍या विद्यालय अमलवास नई दिल्‍ली का डालखई नृत्‍य चयनित हुआ, जबकि विशेष पुरस्‍कार के लिए सीपीडब्‍ल्‍यूडी की झांकी का चयन किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]