स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 31 January 2013 07:15:51 AM
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आईस स्केटिंग के खेलों को बढ़ावा देने की प्रक्रिया में 29 जनवरी, 2013 को आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैंयूली ने संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ मसूरी में प्रस्तावित आईस स्केटिंग रिंक स्थल का भ्रमण किया और नगर पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल से मिलकर चयनित स्थल को राज्य सरकार के खेल विभाग को हस्तांतरित करने का आग्रह किया। पिछले माह स्वयं सचिव खेल डॉ अजय प्रद्योत के साथ नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी ओपी उनियाल सहित कई सभासदों और शिव पैंयूली ने आईस स्केटिंग रिंक के लिए प्रस्तावित स्थल का भ्रमण कर अपनी मौखिक सहमति दे दी थी।
मसूरी नगर पालिका बोर्ड की 29 जनवरी, 2013 को हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह भूखंड खेल विभाग को लीज पर देने की सहमति ने आईस स्केटिंग के खिलाड़ियों के चेहरों पर रौनक बढ़ा दी है। उन्हें उम्मीद हो गई है कि अब शीघ्र ही प्रस्तावित रिंक में राज्य के मेधावी खिलाड़ियों को तराशा जा सकेगा। मसूरी नगर पालिका की इस स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए शिव पैन्यूली ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी सभासदों का धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई है कि आगामी वर्षों में प्रस्तावित रिंक पर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आईस स्केटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी और इससे मसूरी में पर्यटकों को भी बढ़ावा मिलेगा।