स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 31 January 2013 07:34:25 AM
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में न्योमा तहसील के छात्रों के एक समूह ने गुरूवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। ये छात्र भारतीय सेना की 2 बिहार रेजिमेंट के दिल्ली में आयोजित सद्भावना अभियान में भाग ले रहे हैं। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को देश के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक इतिहास को समझाना तथा देश में हो रहे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विस्तृत विकास को दिखाना है।
छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने दिल्ली में छात्रों के भ्रमण की व्यवस्था करने के लिए सेना की पहल की प्रशंसा की। राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि छात्रों को यात्रा के दौरान मिलने वाले लोगों का अनुभव बांटने से उन्हें विभिन्न समाजों, संस्कृतियों और भारत की विविधता पर विचार करने का मौका मिलेगा।