स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 31 January 2013 07:55:51 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में गुरूवार को सुप्रसिद्ध कलाकार अमृता शेर-गिल के जन्मशती समारोहों की शुरूआत हुई। राज्य सभा सदस्य और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ कर्ण सिंह ने संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच और यूनेस्को के आम सम्मेलन की अध्यक्ष और हंगरी की राजदूत कैटलीन बैगयाय की उपस्थिति में समारोहों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय में सचिव संगीता गैरोला भी मौजूद थीं। शताब्दी समारोहों के अंतर्गत अमृता शेर-गिल के जीवन और कार्यों पर सरकार ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
वक्ताओं ने अमृता शेर-गिल को श्रद्धांजलि दी और इन समारोहों को भारत और हंगरी के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने तथा दोनों देशों के नवोदित कलाकारों को एक मजबूत मंच प्रदान करने का अवसर बताया। संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने कहा कि अमृता शेर-गिल की कला यूरोपीय और भारतीय प्रभाव का मिश्रण है, जो अपने समय से काफी आगे थी। उन्होंने कहा कि अमृता शेर-गिल हमारे देश की उन शुरूआती महिला कलाकारों में से एक थीं, जिन्होंने अपने चित्रों के जरिए महिलाओं की खूबसूरती और शक्ति को उजागर किया। संस्कृति मंत्रालय ने डाक विभाग के साथ मिलकर इस अवसर पर एक विशेष लिफाफा जारी किया, जिसमें उनकी सबसे खूबसूरत पेंटिंग ‘तीन लड़कियां’ बनी है।