स्वतंत्र आवाज़
word map

मुख्यमंत्री ने कुंभ क्षेत्र की व्यवस्‍था देखी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 01 February 2013 09:08:40 AM

akhilesh yadav in allahabad

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरूवार को कुंभ क्षेत्र का दौरा किया और वहां की व्यवस्‍थाओं और जनसुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने साथ चल रहे अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए थे कि उनके यहां आने से किसी भी श्रद्धालु अथवा मेले में आए व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, यदि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या मेला प्रशासन से हो तो उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ए गौरव की बात है कि विश्व के सबसे बड़े मेले कुंभ का आयोजन करने का उत्तर प्रदेश को सौभाग्य मिला है, इस मेले में देश-विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालू आते हैं, जिससे लोगों में सद्भाव, भाई-चारे की भावना बढ़ती है और लोग एक दूसरे की संस्कृति से परिचित होते हैं।
मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में लगभग ढाई घंटे तक भ्रमण कर तीर्थ यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को देखा। वे साधु-संतों तथा श्रद्धालुओं के साथ ही दुकानदारों से भी व्यक्तिगत रूप से मिले और उनसे सरकार की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं मेला क्षेत्र में इसलिए आए हैं, ताकि कुंभ मेले में प्रदेश सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं, उनकी ज़मीनी हकीकत की जानकारी हो सके। मुख्यमंत्री सैक्टर 9,10 सहित अन्य सैक्टरों में अखाड़ों व पंडालों के पास गए और एक सामान्य व्यक्ति की तरह बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान किला परिसर में सरस्वती कूप व संगम बांध पर स्थित लेटे हनुमानजी के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने मेले का इस प्रकार भ्रमण किया कि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई और यातायात व्यवस्था भी सामान्य तौर पर जारी रही। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। लोक निर्माण मंत्री ने मेला क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली तथा पुलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं, महात्माओं, संतों और अखाड़ों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। मेला भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त देवेश चतुर्वेदी, पुलिस महानिरीक्षक आलोक शर्मा, जिलाधिकारी इलाहाबाद राज शेखर, मेलाधिकारी मणि प्रसाद मिश्र व एसएसपी मेला आरकेएस राठौर व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इसके पहले मुख्यमंत्री, विधायक विजय मिश्र के पुत्र के वैवाहिक समारोह में शामिल हुए और नवविवाहित वर-वधू को अपनी शुभकामनाएं दीं जहां पर वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव, अन्य मंत्रीगण एवं सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]