स्वतंत्र आवाज़
word map

एल & टी के चेयरमैन ने की यूपी की तारीफ

पूंजी निवेश के लिए यूपी अच्छा राज्य-अखिलेश यादव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 14 October 2015 12:33:22 AM

akhilesh yadav meets chairman of larsen & toubro

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एएम नाईक ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्योगपतियों व उद्यमियों को राज्य सरकार सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए उत्तर प्रदेश में अपनी कारोबारी गतिविधियां बढ़ाने की असीम संभावनाएं हैं। निवेश को सुगम बनाने के लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति के साथ-साथ अन्य नीतियों को लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लागू की जा रही निवेश नीतियां, अच्छे यातायात के साधन, बढ़ती हुई ऊर्जा और अन्य सामाजिक सेवाएं उत्तर प्रदेश को अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर बनाती हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि औद्योगिक अवस्थापना विकास के लिए सरकार आईटी पार्क, मेगा फूड पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, प्लास्टिक सिटी, बायोटेक औद्योगिक पार्क एवं इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीयल टाउनशिप स्थापित कर रही है, अवस्थापना, ऊर्जा, औद्योगिक विकास आदि के क्षेत्र में अनुकूल नीतियां बनाकर उल्लेखनीय कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यावसायिक व उद्यमी बंधुओं के लिए उत्तर प्रदेश के द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा कि आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश एक बड़ा बहुत बड़ा बाजार है और निवेश के लिए यह एक अच्छा स्थान है। एएम नाईक ने उत्तर प्रदेश में व्यवसाय और उद्यम स्थापित करने की प्रक्रिया को सुगम और उत्तम बनाने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे उद्योग जगत में एक अच्छा संदेश गया है और उत्तर प्रदेश पूंजी निवेश के लिए एक अच्छा राज्य साबित हो रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]