स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वी दिल्ली में पार्किंग की ज़बर्दस्त समस्या

उत्तरांचल पर्वतीय जनकल्याण संगठन मुख्यमंत्री से मिला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 01 February 2013 09:49:43 AM

sheila dikshit

नई दिल्ली। उत्तरांचल पर्वतीय जनकल्याण संगठन पांडव नगर, गणेश नगर के तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल पूर्वी दिल्ली क्षेत्र की पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पंडित नंदकिशोर ईजराल आनंद ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों को जहां भयावह पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है, वहीं क्षेत्र की संकरी गलियां व सड़कों की स्थिति भी बदहाल है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नेशनल हाईवे को पार करने के लिए अभी तक फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण नहीं हुआ है। इस संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ अशोक वालिया और सांसद संदीप दीक्षित को भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है। मुलाकात के बाद पंडित नंदकिशोर ईजराल आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की इस समस्या और दूसरी शिकायतों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि वे इस विषय में संबंधित विभाग को जल्द ही कार्रवाई करने को कहेंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]