स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 20 October 2015 11:58:05 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भेंट की। मुलाकात के दौरान राज्य में टेनिस के खेल को बढ़ावा देने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं, लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है, प्रदेश में फुटबॉल के लिए भी ऐसा एक अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम विकसित करने की कार्रवाई प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में टेनिस की भी अनेक प्रतिभाएं मौजूद हैं, इन उभरते हुए खिलाड़ियों को अवस्थापना एवं प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सानिया मिर्जा से प्रदेश की टेनिस प्रतिभाओं को कोच करने का अनुरोध किया, जिस पर सानिया मिर्जा ने सहमति जताते हुए इस संबंध में राज्य सरकार के प्रयासों में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश में टेनिस को लोकप्रिय बनाने के मकसद से लखनऊ अथवा नोएडा में एक टेनिस अकादमी की स्थापना पर भी चर्चा हुई। भेंट के अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव एवं प्रमुख सचिव सूचना तथा उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल भी मौजूद थे।