स्वतंत्र आवाज़
word map

विजयदशमी पर देश को हार्दिक शुभकामनाएं!

राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की देशवासियों को बधाई!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 21 October 2015 06:22:44 AM

shriram

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्गा पूजा और विजयदशमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि दुर्गा पूजा के उल्‍लासमय अवसर पर मैं देश और विदेश में बसे अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा असत्‍य पर सत्‍य, बुराई पर अच्‍छाई, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है, मां दुर्गा न्‍याय, सच्‍चाई और ज्ञान के मार्ग पर चलने के लिए हमारा मार्ग प्रशस्‍त करे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम कामना करें कि संपूर्ण ब्रह्मांड की माँ सबमें भाईचारे और सब के प्रति प्रेम की भावना भरे।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्‍योहार हमारे समाज की नैतिकता की बुनियाद को मजबूत करे तथा हमें विभाजनकारी और विध्‍वंसक प्रवृत्तियों से दूर रखे। उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक है, यह त्‍योहार हमें याद दिलाता है कि पुण्य, अच्छाई और धर्म के मार्ग का अनुसरण करने वाले लोगों की हमेशा जीत होती है। उन्होंने कहा कि इस साल का दशहरा हमें प्रेरित कर सकता है कि हम भगवान राम की तरह अपने उसूलों का दृढ़ता से पालन करें, इसलिए आइए हम सामूहिक रूप से अपने राष्‍ट्र और अपने देश के लोगों की खुशहाली और सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पाने की दिशा में आगे बढ़ें और सभी मुश्किलों का सामना करें। उन्होंने कहा कि प्रगति विरोधी और बुरी ताकतें हमें बांटना चाहती हैं, पर हम करुणा, प्रेम और भाईचारे की ताकत से इन पर विजय पा सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्गा अष्टमी पर देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि दुर्गा अष्टमी के मौके पर मैं अपने भारतीय साथियों और दुनिया भर में जश्न मना रहे लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा का आशीर्वाद सदा हम पर बना रहे और वह हमारे जीवन को खुशहाली और समृद्धि से भर दे, उसके आशीर्वाद से समाज में हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत हो और हर तरह का अन्याय खत्म हो। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रेलमंत्री सुरेश प्रभु, रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर, गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू, सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन राठौड़, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विजय दशमी एवं दुर्गा पूजा सभी ‌की सुख समृद्धि की कामना की है। अमरीका, जापान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भूटान, सिंगापुर, मॉरीशस, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल एवं और भी देशों से भारतीयों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]