स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 03 February 2013 03:24:05 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निगम की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए अपनी मानसिकता एवं कार्य संस्कृति में बदलाव लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल के लगभग 10 माह गुजर चुके हैं, कई अधिकारियों को अपने में सुधार लाने की चेतावनी भी मिल चुकी है, लेकिन अधिकारी अपनी सोच एवं कार्यप्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन नहीं ला पाए हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है।
परिवहन मंत्री ने कहा है कि अधिकारियों को अब पर्याप्त समय मिल चुका है अधिकारी इस तरह से कार्य करें कि आम जनता महसूस करें कि नई सरकार के गठन के बाद कार्य संस्कृति एवं व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आया है। उन्होंने अधिकारियों को फिर से सख्त चेतावनी दी है कि कार्य के प्रति ढिलाईबरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिवहन मंत्री ने निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि निगम हित के विरूद्ध एवं राजस्व हानि पहुंचाने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।