स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 03 February 2013 04:03:07 AM
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव तथा पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा ने कुंभ क्षेत्र की विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मीडिया सेंटर कुंभ क्षेत्र में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्य पर्व पर ऐसी यातायात की व्यवस्था की जा रही है कि मेले में स्नानार्थियों को कम से कम पैदल चलना पड़े, उनको स्नान करने की पूरी सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्नानार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से कुछ प्रतिबंध भी लागू रहेंगे, जिनमें उनका सहयोग अपेक्षित रहेगा।
प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि 9 फरवरी से 11 तथा 14 से 16 फरवरी के मध्य तक मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का विशेष आगमन होगा और देश के वीवीआईपी भी इन दिनों महाकुंभ में स्नानार्थ आना चाहेंगे, जिनके विशिष्ट रूप में आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान देना होता है, यदि वे अन्य तीर्थ यात्रियों की तरह आएंगे तो सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में कुंभ प्रशासन को बड़ा सहयोग मिलेगा। यह पर्व जन-सामान्य के लिए है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास सीसीटीवी कैमरे की ऐसी सुविधा है, जिसमें मेले के हर क्षेत्र के लोग उसकी जद में हैं, प्रत्येक व्यक्ति यहां पुलिस की निगाह में है और निगरानी के लिए सादे कपड़ों में भारी संख्या में फोर्स तैनात है। प्रमुख सचिव गृह ने पिछले दिनों कुंभ में आग की घटनाओं के विषय में कहा कि मेलावासियों का भी यह दायित्व है कि वे खुद भी आग से बचाव के उपाय करें। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि आग से बचाव के संबंध में जन जागृति लाने हेतु समाचार-पत्रों में भी प्रकाशित करते रहें।
पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा ने मेले के प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस फोर्स की तैनाती के विषय में जानकारियां दीं। एक बाबा जी के भू-समाधि लेने की अनुमति के बारे में उन्होंने उनको स्पष्ट रूप से मना करते हुए कहा कि भू-समाधि की अनुमति नियमानुसार नहीं दी जा सकती। यातायात डायवर्जन के चौराहों पर कुछ पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली के बारे में बताए जाने पर उन्होंने कहा कि वे तुरंत दो-तीन भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते तैनात कर ऐसे पुलिस वालों की जांच कराएंगे और जो भी ऐसा मिलेगा, उसे रंगे हाथ पकड़वाते हुए जेल भेजा जाएगा। मेला क्षेत्र में जो कर्मचारी, अधिकारी ड्यूटी पर होंगे, पर्वों के दिन वही वाहन से जा सकेंगे, उनके परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं है।