स्वतंत्र आवाज़
word map

कुंभ में एलईडी स्क्रीन पर सपा का प्रचार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 03 February 2013 04:31:23 AM

लखनऊ। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कुंभ मेले में सरकारी प्रचारतंत्र एलईडी स्क्रीन से श्रद्धालुओं को जागरूक करने या उनका वहां से संबंधित सूचनाओं से मार्ग दर्शन करने के वजाय समाजवादी पार्टी और उसकी सरकार का प्रचार किया जा रहा है, सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के लिए सरकारी संसाधनों के दुरूपयोग की बानगी वहां जाकर देखी जा सकती है। इलाहाबाद के कुंभ मेले में सपा सरकार के खोखले दावों का प्रचार, प्रसार शर्म की बात है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जीशान हैदर ने एक बयान में कहा कि जिस तरह से कुंभ मेला क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी मुख्यमंत्री की होर्डिंग लगाई गई हैं और एलईडी स्क्रीन पर कुंभ मेला से संबंधित जानकारी दिए जाने के बजाय सरकार एवं सरकारी तंत्र का बखान करने वाली फिल्में दिखाई जा रही हैं, इससे यह बात तो साफ है कि इलाहाबाद कुंभ के भक्तिमय माहौल को बिगाड़कर, सपा सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर इसे राजनीतिक कुंभ का रूप दिया जा रहा है, जो धार्मिक दृष्टिकोण से भी ठीक नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एलईडी स्क्रीन पर कुछ ऐसी भी योजनाओं से जुड़ी हुई फिल्में दिखाई जा रही हैं, जो अभी तक समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र तक ही सीमित हैं, इससे ये लगता है कि राजनीतिक लाभ के लिए समाजवादी सरकार ने जानबूझकर यह कदम उठाया है। जीशान हैदर ने सरकार से माँग की है कि ऐसे झूंठे प्रचार पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा राजनीति से प्रेरित होर्डिंग को कुंभ मेला परिसर से तुरंत हटवाया जाए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]