स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 03 February 2013 04:39:09 AM
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से शनिवार को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। हाजी दिलशाद कुरैशी के नेतृत्व में देहरादून जिले के मुस्लिम समाज के व्यक्तियों व उलेमाओं ने मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी माँगे प्रस्तुत कीं। उन्होंने पंजीकृत मदरसों में मध्याह्न भोजन दिए जाने, मदरसा बोर्ड में मदरसों के प्रतिनिधि को मदरसों की सलाह से नियुक्त किए जाने सहित विभिन्न माँगें रखीं। मुख्यमंत्री ने सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को समुचित कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करने के लिए अलग से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बनाया गया है, शीघ्र ही उर्दू अकादमी भी स्थापित की जाएगी।
निर्मला बिष्ट के नेतृत्व में महिला राज्य आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर गैरसैंण में विधानसभा भवन के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने राज्य के आंदोलनकारियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संबंध में ज्ञापन दिया। दर्शन सिंह बाजवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने वेटर्न खिलाड़ियों को अन्य नियमित खिलाड़ियों की भांति ही भत्ते व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाये जाने की माँग की। इस पर मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने कारगी क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामुदायिक भवन बनाए जाने सहित अन्य माँगें प्रस्तुत कीं। मुख्यमंत्री ने परीक्षण उपरांत समुचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पूरन सिंह रावत, दान सिंह, महावीर सिंह रावत, प्रताप सिंह तडियाल व अन्य शामिल थे।