स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 03 February 2013 04:45:19 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सैफई में 58वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं कुश्ती प्रतियोगिता का समापन करते हुए कहा कि उप्र राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने के लिए सदैव तैयार है, ऐसे आयोजनों से प्रतिभाएं सामने आती हैं, जो ओलंपिक एवं एशियाई खेलों में हमारे देश के अच्छे होते प्रदर्शन में दिखता है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को कार, साइकिल और नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने एथलेटिक्स की व्यक्तिगत स्पर्धा में विजेता प्रत्येक खिलाड़ी को नैनो कार और जिमनास्टिक्स के प्रत्येक खिलाड़ी को 50-50 हजार रुपये और साइकिल देकर पुरस्कृत किया। जिमनास्टिक्स में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्होंने जिमनेजियम में नए उपकरणों की खरीद के लिए एक करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश के 32 प्रांतों से आये सभी खिलाड़ियों को मुलायम सिंह यादव की ओर से उनके घर पर साइकिल देने के कूपन भी बांटे। उन्होंने विभिन्न खेलों में नए कीर्तिमान बनाने वाले 18 खिलाड़ियों को 21-21 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी आरती यादव को नैनो कार देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ ही, प्रशिक्षकों, अधिकारियों को इन खेलों में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया। अखिलेश यादव एवं मुलायम सिंह यादव ने खिलाड़ियों के जनरल मार्चपास्ट की सलामी भी ली। मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ कर प्रतियोगिता का समापन किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री रामकरन आर्य, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।