स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 04 February 2013 06:13:57 AM
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश विधानसभा रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पर सभापति खुशहाल सिंह बुटोला की अध्यक्षता में एक सभा हुई। सभा में रायपुर ब्लाक की कार्यकारणी के लिए कार्यकर्ताओं ने अपने विचार और सुझाव दिए। कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव एवं अनुमोदन से भार्गव चंदोला ने जिला कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारणी के समक्ष रायपुर ब्लाक कार्यकारणी का गठन किया, जिसमें लाल सिंह को ब्लाक संयोजक, सोमेश बुडाकोटी को ब्लाक मीडिया और फेसबुक प्रभार एवं ब्लाक कार्यकारिणी में विनोद नेगी, मोहित पोखरियाल, विनोद सिंह रोथान और यशवीर सिंह यादव को चुना गया।
आम आदमी पार्टी सभा में उत्तराखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार, जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की लगातार उपेक्षा, उत्तराखंड सरकार की राजधानी के सवाल पर जनता के साथ पिछले 12 सालों से हो रहे छलावे के खिलाफ रणनीति बनाने पर विचार किया गया। उत्तराखंड सरकार की सूचना के अधिकार कानून के लिए बनाई गई नई नियमावली की घोर निंदा करते हुए उस नियमावली को निरस्त करने की मांग की गई।
आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम, उर्जा निगम, खाद्यान एवं आपूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन निगम, उपनल, प्रांतीय रक्षक दल, खेल एवं युवा कल्याण, समाज कल्याण आदि में चरम पर पहुंच चुके भ्रष्टाचार के खिलाफ जन-जन तक अवाज़ पहुंचाएगी और दोषी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन की लूट के खिलाफ ग्राम सभा से लेकर प्रदेश स्तर तक बेनकाब करेगी।
प्रदेश कोषाध्यक्ष रनवीर सिंह चौधरी ने आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चंदे के रूप में पचास हज़ार रूपए पार्टी की प्रिंट सामग्री एवं कार्यालय व्यय के लिए दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग समाज एवं राष्ट्र हित में आम आदमी पार्टी से जुड़कर सेवा करना चाहते हैं, वो आगे आएं और इस यज्ञ में भाग लेकरअरविंद केजरीवाल के हाथ मजबूत करें।
सभा में रनवीर चौधरी, संजय भट्ट, आशा रानी कपूर,दिनेश पेटवाल, कमला बहुगुणा, भार्गव चंदोला, धर्मपाल सिंह चौहान,साहेब सिंह पंवार, राजेश बहुगुणा, राजू सिंह, राजेंद्र प्रसाद भट्टकोटि, महेश डंगवाल, महेश चंद्र ममगाईं, राजेंद्र सिंह बिष्ट,प्रदीप जोशी, महेश तंग्वान, अनिल सिंह, अंकित सेमवाल, शिव बडोनी, बाबू लाल, सतीश रावत आदि कार्यकर्ता माजूद थे।