स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 04 February 2013 06:36:27 AM
देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से रविवार को उत्तरांचल संयुक्त सर्वसमाज संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी के नेतृत्व में भेंट की और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उसने ज्ञापन में मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र संबंधी जो मांगे रखी हैं, उन पर आगामी कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे का हल आपसी बातचीत से निकाला जाना चाहिए, उत्तराखंड शांत प्रिय राज्य है और हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि ऐसा कोई कदम न उठाया जाए, जिससे राज्य का माहौल खराब हो। प्रतिनिधिमंडल में उत्तरांचल संयुक्त सर्वसमाज संगठन के संरक्षक आरएल कर्दम, महासचिव नत्थू सिंह रवि आदि शामिल थे।