स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 1 January 2016 07:01:00 PM
लखनऊ। नए साल के पहले दिन एस जावीद अहमद ने उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण किया। पुलिसजनों और प्रदेश की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपेक्षा की है कि सभी पुलिसजन शासन और प्रशासन की अपेक्षानुरूप पुलिस का निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे। पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस विभाग की पारम्परिक व्यवस्थाओं वीट पुलिसिंग आदि को सुदृढ़ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि घटनाओं की सूचनाओं को थाने में प्राथमिकता से पंजीकृत कराकर कार्रवाई कराई जाएगी, महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी जानबूझकर कार्रवाई में शिथिलता बरतते पाया गया तो उसके विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में यातायात व्यवस्था को अन्य विभागों के सहयोग से सुदृढ़ कराया जाएगा। एस जावीद अहमद जनसमस्याओं के निराकरण के प्रति व्यवहारिक और आडंबरों से दूर कुशल जनसंपर्क वाले पुलिस अधिकारी माने जाते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल एवं विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस मेडल प्राप्त पुलिस महानिदेशक एस जावीद अहमद मूलरूप से बिहार के हैं। उनका जन्म 15-03-1960 को पटना में हुआ। इतिहास से एमए करने के पश्चात वर्ष 1984 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए। एसवीपी एनपीए हैदराबाद व पीटीसी-प्रथम मुरादाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सहायक पुलिस अधीक्षक, वाराणसी, कानपुर, आगरा एवं पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, गाजीपुर, ईओडब्लू लखनऊ, एसआईबी को-आपरेटिव, लखनऊ, बलिया, जौनपुर तथा सीबीआई लखनऊ में नियुक्त रहे। वर्ष 2000 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था, डीजीपी मुख्यालय, पुलिस उपमहानिरीक्षक मीरजापुर परिक्षेत्र, बरेली परिक्षेत्र, रेलवे, पीएसी सेक्टर लखनऊ के पदों पर नियुक्त हुए। वर्ष 2005 में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन, लखनऊ, पुलिस महानिदेशक के सहायक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन, रेलवे लखनऊ, सचिव गृह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन तथा पुनः सचिव गृह के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2011 में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ नियुक्त हुए और वहीं पर 2015 में पुलिस महानिदेशक हुए और यहां से 1-1-2016 को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त हुए।