स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 04 February 2013 06:40:03 AM
देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत में जौनसार बावर क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है, हमारी संस्कृति से ही हमारी पहचान है, समय-समय पर आयोजित मेलों व महोत्सवों से सांस्कृतिक परम्पराओं को संजोए रखने में सहयोग मिलता है। ओएनजीसी के अंबेडकर स्टेडियम में जौनसार बावर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि विजय बहुगुणा ने कहा कि हमें धर्म, जाति व क्षेत्र से ऊपर उठकर राज्य व देशहित में एक साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने जौनसार बावर सेवावृत्त कर्मचारी मंडल को भवन के लिए देहरादून में भूमि उपलब्ध करवाने व प्रतिवर्ष आयोजित महोत्सव के लिए पांच लाख रूपए दिए जाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनसार क्षेत्र की जनता का उन्हें हमेशा सहयोग मिला है, वे क्षेत्रीय जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य गठन के बाद योजना का आकार बढ़कर 8200 करोड़ रूपए हो गया है, विकास कार्यों को तेजी देने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है, पेयजल की लंबित योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है, बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए गैर विवादित जलविद्युत परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। लखवाड़ व्यासी, धौली गंगा, गौरी गंगा परियोजनाओं को केंद्र से स्वीकृति मिल गई है। राज्य के मंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सभी लंबे मोटर मार्गों को हॉटमिक्स किया जाएगा, टाईगर फॉल को भी विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने एक बालक को अपने पास बुलाकर मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर तुलसी सिंह तोमर, प्रताप सिंह चौहान, बिशन सिंह नेगी, रूप सिंह राणा, शांति चौहान सहित बड़ी संख्या में जौनसार क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।