स्वतंत्र आवाज़
word map

मुफ्ती मोहम्मद सईद का इंतकाल

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक प्रकट किया

कश्मीर घाटी सहित देशभर में शोक संवेदनाएं!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 7 January 2016 01:38:16 AM

mufti mohammad sayeed

नई दिल्ली/ श्रीनगर। कश्मीर के जमीनी नेता और जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का गुरुवार की सुबह दिल्ली एम्स में निधन हो गया। मुफ्ती मोहम्मद सईद उम्र के आखिरी वर्षों में फेफड़ों में संक्रमण से घिरे थे और गंभीर अवस्‍था में करीब 15 दिन से दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर थे। वे 79 साल के थे। उनके निधन से कश्मीर घाटी शोकमग्न है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूख अब्दुल्ला सहित भाजपा-पीडीपी गठबंधन के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। कश्मीर में सात दिन का शोक घोषित किया गया है और देशभर में राष्‍ट्रीय ध्वज झुका दिया गया है। उनका अंतिम संस्कार कल अनंतनाग में उनके गांव में होगा।
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती को भेजे शोक संदेश में कहा है कि उन्हें जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद के निधन से दु:ख हुआ है, वे एक सहयोगी थे, उन्‍होंने अपने राजनीति कौशल और नजरिए से खुद को प्रतिष्ठित किया, उन्होंने अपने जीवनकाल में जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य के सामाजिक-राजनीतिक परिवर्तन और बेहतरी के लिए काम किया। राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके निधन से हमने उस उत्‍कृ‍ष्‍ट सार्वजनिक हस्‍ती को खो दिया है, जो हमेशा समाज के निचले तबके के संपर्क में रहती थी। सार्वजनिक सेवा के लंबे कालखंड में जम्‍मू-कश्‍मीर और देश के लिए मुफ्ती मोहम्‍मद सईद के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, भगवान आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और साहस प्रदान करे।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक जताते हुए उनको एक प्रख्यात राजनीतिज्ञ और ऐसा लोकप्रिय नेता बताया, जिन्होंने राज्य की प्रगति और कल्याण के लिए अमूल्य योगदान दिया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुफ्ती मोहम्‍मद सईद आम सहमति बनाने वाले नेता थे और राष्ट्रहित को हमेशा अन्य सभी विचारों से पहले रखते थे। उनका निधन भारत के लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि मुफ्ती साहब के निधन से देश और जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है, जहां उनके अनुकरणीय नेतृत्व का लोगों के जीवन पर बहुत बड़ा असर था, उनकी आत्मा को शांति मिले। उन्होंने कहा कि मुफ्ती साहब की राजनीतिज्ञता अलग दिखाई पड़ती है, लंबे राजनीतिक सफर के दौरान उन्हें राजनीति के क्षेत्र कई प्रशंसक मिले, अपने नेतृत्व के जरिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर को हीलिंग टच (दर्द हरने वाला स्पर्श) प्रदान किया, हम सभी को उनकी कमी खलेगी।
केंद्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वज‍निक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर दु:ख प्रकट किया है और उनको एक महान दूरदर्शी व्‍यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्‍यों को मजबूत बनाने का काम किया, उनका निधन देश, विशेषकर जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए बड़ी क्षति है, उनके अनुकरणीय नेतृत्‍व और लोगों के कल्‍याण के लिए जुनून को लंबे समय तक याद किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि मुफ्ती साहब आम लोगों, विशेषकर वंचितों के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाते थे। उन्‍होंने कहा कि मुफ्ती सईद को जम्‍मू-कश्‍मीर से संबंधित जटिल मुद्दों की अद्भुत समझ थी, उनके निधन से राष्‍ट्रीय राजनीति में एक बड़ा शून्‍य पैदा हो गया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। शोक संदेश में नितिन गडकरी ने मुफ्ती साहब को ऐसा सच्‍चा राष्‍ट्रवादी बताया, जिन्‍होंने हमेशा जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य के विकास के लिए काम किया और अपना पूरा जीवन राज्‍य के सभी क्षेत्रों के लोगों के कल्‍याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्‍होंने कहा कि मुफ्ती साहब भारत के सच्‍चे सपूत के रूप में याद किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पीडीपी के संस्थापक एवं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद एक अनुभवी एवं प्रगतिशील जनप्रतिनिधि थे, वे भारत के गृहमंत्री भी रहे हैं, जम्मू-कश्मीर को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए वे लगातार प्रयास करते रहे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]