स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 19 January 2016 04:28:32 AM
रांची। केंद्रीय इस्पात और खानमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने झारखंड राज्य के बोकारो इस्पात संयंत्र का दौरा किया। उनके साथ इस्पात सचिव अरुणा सुंदरराजन और भारतीय इस्पात प्राधिकरण (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया-सेल) के चेयरमैन पीके सिंह भी मौजूद थे। बोकारो पहुंचने पर नरेंद्र सिंह तोमर का बोकारो स्टील प्लांट के सीईओ आशुतोष मैत्रा और उनके वरिष्ठ सहयोगियों ने स्वागत किया। बोकारो हवाई अड्डे पर नरेंद्र सिंह तोमर को सीआईएसएफ के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
नरेंद्र सिंह तोमर ने बोकारो यात्रा के दौरान बोकारो स्टील प्लांट की धमन भट्ठी (ब्लास्ट फर्नेस-2) संख्या-2 और कोल्ड रोलिंग मिल-3 का निरीक्षण किया। सेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्लांट शॉप में नरेंद्र सिंह तोमर के निरीक्षण के दौरान वहां के कामकाज के बारे में जानकारी दी और उन्हें इसकी प्रक्रिया समझाई। बोकारो निवास में एक प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर को उत्पादन, परियोजनाओं, भविष्य की योजनाओं और प्लांट से जुड़ी दूसरी जानकारियां दी गईं। नरेंद्र सिंह तोमर ने प्लांट परियोजना के सभी पहलुओं की सफलता के लिए योजना बनाने और रणनीति तय करने पर जोर दिया। उन्होंने बोकारो इस्पात संयंत्र की सामूहिकता में उम्मीद जताई और अधिकारियों से आधुनिकीकरण और विस्तार योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर अरुणा सुंदरराजन और पीके सिंह ने बोकारो स्टील प्लांट के प्रयासों की प्रशंसा की और अधिकारियों के साथ अपने विचार साझा किए।