स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 22 January 2016 01:47:41 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सचिवालय के तिलक हाल में उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा सीधी भर्ती संघ के वार्षिक अधिवेशन एवं नवनियुक्त समीक्षा अधिकारियों के अभिनंदन समारोह में कहा है कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर कार्य करना चाहिए, क्योंकि सकारात्मक कार्य एवं विचारधारा से व्यक्ति हमेशा ऊर्जांवित रहता है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को अपने अधिकार का प्रयोग अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान निकालने में करना चाहिए।
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने नवनियुक्त समीक्षा अधिकारियों से कहा कि यह सेवा उनके लिए अपनी छवि और दक्षता स्थापित करने का एक अवसर है और इस अवसर का सदुपयोग बेहतर कार्यशैली एवं दक्षता के साथ ईमानदारी एवं निष्ठा से शासकीय दायित्वों को निभाने में अधिक से अधिक करें। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने अपने अनुभव और प्रेरणाओं के साथ कहा कि ईमानदारी से अपने दायित्वों को निभाने वाला व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ता है, उसके लिए अवसरों की कमी नहीं होती है, वह कठिनाइयों एवं संघर्षों से विचलित नहीं होता है।
आलोक रंजन ने कहा कि हमारी सोच का भाव हमेशा किसी की मदद का होना चाहिए, क्योंकि किसी की मदद के पश्चात जो खुशी प्राप्त होती है, उसे व्यक्त नहीं किया जा सकता, केवल महसूस किया जा सकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि सचिवालय का कार्य बेहद जिम्मेदार और चुनौतीपूर्ण होता है, यहां से राज्य की जनता और कार्मिकों के कल्याण की योजनाएं प्रतिपादित होती हैं और उन्हें लागू करने के कार्य होते हैं, इसलिए यहां का कार्य सरकार की छवि प्रतिबिंबित करता है। अभिनंदन समारोह में सचिव सचिवालय प्रशासन प्रभात मित्तल सहित सचिवालय कर्मचारी अधिकारी संघ के पदाधिकारी, सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।