स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 04 February 2013 08:23:36 AM
नई दिल्ली। अखिल भारतीय बधिर संघ (एआईएफडी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 55वें बधिर झंडा सप्ताह के मौके पर उपराष्ट्रपति को झंडा लगाया। उपराष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बातचीत की और देशभर में बधिर समुदाय के कल्याण के लिए कोशिश कर रहे युवा छात्रों और संघ को उनकी कोशिशों में सफल होने का आशीर्वाद भी दिया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अखिल भारतीय बधिर संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने किया। उनके साथ कंप्यूटर छात्रा देवकी सोलंकी और फोटोग्राफी छात्र तारिक इकबाल भी थे। सुरेंद्र सैनी ने राष्ट्रपति को देशभर में युवा बधिर छात्रों के कल्याण के लिए संघ की ओर से चलाए जा रही विभिन्न गतिविधियों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। एआईडीएफ का गठन 1955 में देश भर के बधिरों को एकजुट करने के उद्देश्य से किया गया। बधिरों के लिए देश भर में काम कर रहे संगठनों और उनके जीवर स्तर में सुधार लाने की एआईडीएफ एक उच्च निकाय है। वैश्विक स्तर पर यह विश्व बधिर संघ के साथ काम करता है। यह संस्था बधिरों को सामाजिक और आर्थिक स्तर पर मुख्य धारा में लाने के लिए काम करती है।