स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 January 2016 02:16:42 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गणतंत्र दिवस पर राजभवन में सायंकाल स्वल्पाहार का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव, मुख्य सचिव आलोक रंजन, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, राजनेता, नौकरशाह, लखनऊ मध्य कमान के वरिष्ठ सेनाधिकारी, न्यायिक अधिकारी, राज्यपाल सचिवालय के अधिकारी, पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक और मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने भी राज्यपाल को बधाई और शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल और मुख्यमंत्री इस अवसर पर मौजूद अतिथियों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार किया। सेना के बैंड ने देशभक्ति की धुनें बजाईं।
राजभवन में गणतंत्र दिवस पर पधारने वालों में पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, पूर्व सांसद लालजी टंडन, पूर्व मंत्री अम्मार रिज़वी, पद्मश्री मुज्जफर अली, शहाबुद्दीन खां अध्यक्ष सुन्नी बोर्ड ऑफ इंडिया, धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, लोकायुक्त एनके महरोत्रा, मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी, कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार, वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी, शहीदों के परिजन, विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हैं। राज्यपाल ने कुष्ठ आश्रम आलमबाग के अन्तःवासियों को भी इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किया था। राज्यपाल ने राजभवन में झंडारोहण किया। राज्यपाल ने विधानभवन के सामने आयोजित परेड की भी सलामी ली तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों का अवलोकन किया।