स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 January 2016 02:22:46 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में वन विभाग की 'विंग्स ऑफ फ्रीडम' पक्षी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में प्रमुख सचिव वन संजीव सरन, प्रमुख वन संरक्षक रूपक डे और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि पक्षियों और पर्यावरण का आपस में गहरा नाता-रिश्ता है, पर्यावरण पर प्रदूषण का असर पड़ रहा है, जिससे कई प्रजातियों के पक्षी विलुप्त होने के कगार पर हैं, इस दृष्टि से पर्यावरण की रक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता लाकर हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। राम नाईक ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका काम मुश्किल है, पक्षियों की फोटोग्राफी वास्तव में एक कठिन कला है, जिसमें संयम और समय का संतुलन जरूरी है।
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आबादी बढ़ने के साथ पेड़-पौधे कटते जा रहे हैं, जिससे पक्षियों को अपना आसरा बनाने में दिक्कतें आती हैं, अब प्रायः गौरेय्या भी कम ही दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस तरह की प्रदर्शनी का जागरूकता की दृष्टि से और महत्व बढ़ जाता है। पक्षी फोटो प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश में पाई जाने वाली पक्षियों की प्रजाति के 250 उत्कृष्ट फोटोग्राफ्स का 4 भागों में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में नम भूमि के पक्षियों के 80 फोटोग्राफ, घास के मैदान के पक्षियों के 45 फोटोग्राफ, वन के पक्षियों के 45 फोटोग्राफ तथा राजभवन में अलग-अलग समय पर आने वाले पक्षियों के 80 फोटोग्राफ प्रदर्शित किए गए हैं। राजभवन में लगी यह प्रदर्शनी 28 जनवरी तक आमजन के लिए सुबह 11 से सायं 7 बजे तक खुली रहेगी। प्रमुख सचिव वन संजीव सरन ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।