स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 30 January 2016 04:49:03 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पुलिस लाइन लखनऊ में आयोजित गणतंत्र दिवस बीटिंग दि रिट्रीट समारोह में शिरकत की। समारोह के बाद लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज उतारकर राज्यपाल को सौंपा, जिसे राज्यपाल ने सम्मानपूर्वक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद को सौंप दिया। राज्यपाल राम नाईक ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड में उत्कृष्ट मार्च पास्ट के लिए प्रथम पुरस्कार कुमाऊं रेजीमेंट तथा द्वितीय पुरस्कार आसाम रेजीमेंट को दिया। झांकियों में प्रथम स्थान लखनऊ विकास प्राधिकरण, द्वितीय स्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा तृतीय स्थान यूपी राजकीय निर्माण निगम को दिया गया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह में पीएसी एवं मिलिट्री के बैंड, पाइप्स एवं ड्रम्स बैंड ने तेज चाल, धीमी चाल तथा देशभक्ति गीतों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
मिलिट्री बैंड में 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर, एएमसी सेंटर, पाइप्स एवं ड्रम्स बैंड में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर फैजाबाद, बंगाल इंजीनियर, रुड़की, 16 आसाम, एसएसबी लखनऊ फ्रंटियर और 35 पीएसी ब्रास बैंडों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मधुर धुनों का अलग-अलग शैलियों में आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक कैप्टन एसआर भूसाल थे। गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न प्रतिभागियों को राज्यपाल राम नाईक ने पुरस्कार प्रदान किए गए। बेस्ट मार्चिंग आर्मी का प्रथम पुरस्कार 8 कुमाऊं रेजीमेंट को तथा द्वितीय पुरस्कार 16 आसाम रेजीमेंट को प्रदान किया गया। बेस्ट मार्चिंग पैरा मिलेट्री का प्रथम पुरस्कार सशस्त्र सीमा बल महिला टुकड़ी, द्वितीय पुरस्कार केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल तथा तृतीय पुरस्कार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को दिया गया। बेस्ट मार्चिंग पुलिस, पीएसी होमगार्ड का प्रथम पुरस्कार पीएसी 32 बटालियन, द्वितीय पुरस्कार यूपी पुलिस तथा तृतीय पुरस्कार यूपी होमगार्ड को प्रदान किया गया। बेस्ट मार्चिंग स्कूल एनसीसी का प्रथम पुरस्कार यूपी सैनिक स्कूल बालक, द्वितीय पुरस्कार सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज बालिका तथा तृतीय पुरस्कार एनसीसी बालक को दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रथम पुरस्कार डायल-100 के लिए सीएसएस गोमतीनगर-2, द्वितीय पुरस्कार पॉलीथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ के लिए सीएसएस गोमतीनगर-3, तृतीय पुरस्कार ब्रज की होली के लिए बाल विद्या मंदिर चारबाग को दिया गया। बेस्ट बैंड आर्मी पैरा, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड का प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से एएमसी सेंटर एवं 39 जीटीसी व केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल को, तथा द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से भारत तिब्बत सीमा पुलिस व सशस्त्र सीमा बल तथा तृतीय पुरस्कार पीएसी 35 बटालियन को प्रदान किया गया। बेस्ट बैंड स्कूल का प्रथम पुरस्कार यूपी सैनिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम तथा तृतीय पुरस्कार सीएमएस गोमतीनगर को प्रदान किया गया। मार्चिंग में एनसीसी बालिका, ब्वायज एग्लो बंगाली इंटर कॉलेज तथा सीएमएस महानगर बालिका ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्वायज एग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज सहारा स्टेट सीएमएस राजेंद्र नगर, रामेश्वरम् इंटरनेशनल एकेडमी, इरम इंटर कॉलेज इंदिरा नगर को पुरस्कृत किया गया। प्रतिभाग बैंड स्कूल सीएमएस कानपुर रोड ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर उद्घोषकों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र परेड के कमांडर कर्नल गगन आनंद को भी पुरस्कृत किया गया।
गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित झांकियों को राज्यपाल राम नाईक तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरस्कृत भी किया। राज्य सरकार के विभागों की प्रस्तुत झांकियों में उत्तर प्रदेश लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी को प्रथम पुरस्कार, उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को द्वितीय पुरस्कार, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम तृतीय, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व उत्तर प्रदेश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालयों की झांकियों में सिटी मांटेसरी स्कूल को प्रथम पुरस्कार, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज को द्वितीय पुरस्कार तथा अमीनाबाद इंटर कॉलेज व इरम एजुकेशनल सोसाइटी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।