स्वतंत्र आवाज़
word map

रविवार को इग्नू की एमबीए परीक्षाएं

इग्नू का प्रबंधन पाठ्यक्रम लोकप्रिय कार्यक्रम

परीक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें-इग्नू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 25 February 2016 06:05:15 AM

ignou logo

लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के अकादमिक पाठ्यक्रम एमबीए कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी 2016 दिन रविवार को आयोजित होगी। प्रबंधन पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 39वीं ओपेनमैट परीक्षा प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक होगी। इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने बताया कि इग्नू का प्रबंधन कार्यक्रम कार्यरत व्यक्तियों में बहुत ही लोकप्रिय है, ओपेनमैट परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी प्रबंधन कार्यक्रम जैसे डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इग्नू की इस प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में 79 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। डॉ मनोरमा सिंह ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है कि वे अपना प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट पर नाम एवं जन्मतिथि अंकित कर डाउनलोड कर हांसिल कर सकते हैं।
डॉ मनोरमा सिंह ने बताया इग्नू की प्रवेश परीक्षा लखनऊ क्षेत्र में लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कालेज एवं पीपीएन कॉलेज कानपुर पर आयोजित की जाएगी एवं प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर छात्रों को ओएमआर शीट में एचबी पेंसिल से भरना होगा। इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक अंशुमान उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को क्षेत्रीय केंद्र एक विशेष हेल्प डेस्क बनाएगा, जहां पर अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाएगा, यदि किसी अभ्यर्थी को डुप्लीकेट हॉल टिकेट की आवश्यकता है तो ऐसे अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज़ के दो नवीनतम फोटो एवं प्रवेश परीक्षा फार्म जमा करने का प्रमाण लेकर इग्नू के वृंदावन योजना स्थित कार्यालय में आ सकते हैं। अंशुमान उपाध्याय ने अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनसे आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है एवं मोबाइल या अन्य उपकरण परीक्षा केंद्र पर न ले जाने की सलाह दी है। इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]