स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 25 February 2016 06:23:35 AM
नई दिल्ली। भाभा परमाणु शोध केंद्र (बार्क) के रिएक्टर प्रोजेक्ट समूह के एसोसिएट निदेशक और अग्रणी वैज्ञानिक केएन व्यास ने भाभा परमाणु शोध केंद्र का निदेशक का पद संभाल लिया है। उन्होंने अपना कार्यभार कल परमाणु ऊर्जा आयोग और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ शेखर बसु से लिया। यह विभाग अभी तक डॉ शेखर बसु के पास था। केएन व्यास बार्क प्रशिक्षण स्कूल के 22वें बैच के स्नातक हैं और उन्होंने भाभा परमाणु शोध केंद्र के रिएक्टर इंजीनियरिंग डिविजन के फ्यूल डिजाइन एवं विकास सेक्शन में नौकरी शुरू की थी।
केएन व्यास ने अपने 36 साल के कार्य के दौरान निक्युलियर रिएक्टर फ्यूल डिजाइन और विश्लेषण में विशाल अनुभव प्राप्त किया है। इसके अलावा रिएक्टर प्रोजेक्ट डिविजन के प्रमुख के रूप में उन्होंने रिएक्टर प्रणाली के विश्लेषण और डिजाइन के रूप में भी कार्य किया। केएन व्यास को कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है, इनमें इंडियन निक्युलियर आउटस्टैंडिंग सविर्स अवार्ड 2011, होमी भाभा साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवार्ड 2006, डीएई के 2007, 2008, 2012 और वर्ष 2003 का अवार्ड शामिल हैं। वे इंडियन नेशनल इंजीनियर अकादमी के फेलो भी रहे हैं।