स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 05 February 2013 07:48:13 AM
नई दिल्ली। केंद्र वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा से आज यहां स्टारबक्स कॉफी, चीन और एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष जॉन कल्वर और टाटा स्टारबक्स लिमिटेड (टीएसएल) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनि सगलानी से मुलाकात की। कल्वर ने आनंद शर्मा को बताया कि टीएसएल उच्च गुणवत्ता की काफी सोर्सिंग और इसमें भारत के साथ दीर्घकालिक सोर्सिंग संबंध के लिए प्रतिबद्ध है। कल्वर ने टाटा कॉफी के साथ कॉफी सोर्सिंग और रोस्टिंग की योजनाओं की भी जानकारी दी।
कल्वर ने शर्मा को भारत में कॉफी उत्पादक समुदायों के साथ काम करने में कृषि विज्ञान, सतत खेती प्रणाली, सामुदायिक निवेश और रोज़गार सृजन पर विशेष ध्यान दिए जाने के बारे में बताया। उन्होंने शर्मा को यह भी जानकारी दी कि आउटलेट्स की डिजाइनिंग में स्थानीय शिल्पियों की मदद ली जाएगी। शर्मा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एक वैश्विक निवेशक स्थानीय उत्पादकों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है और स्थानीय प्रतिभा को महत्व देता है। उन्होंने कहा 'भारत में निवेश का जबरदस्त माहौल है और वैश्विक निवेशक उसे स्वीकार कर रहे हैं।'