स्वतंत्र आवाज़
word map

आईएसएस वीक में राज्यपाल आमंत्रित

उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन का सर्विस वीक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 1 March 2016 07:00:36 AM

invite governor to iss week

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन का 17 से 20 मार्च के मध्य सर्विस वीक होगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन, आईएसएस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश बहादुर और सचिव भुवनेश कुमार ने आज राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से भेंट कर उनको 20 मार्च को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एसोसिएशन के 'ऐट होम' में आमंत्रित किया। राज्यपाल ने भी आईएएस एसोसिएशन के सदस्यों को 19 मार्च को रात्रिभोज पर राजभवन आमंत्रित किया है। रात्रिभोज के बाद आईएएस एसोसिएशन की ओर से राजभवन के गांधी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से भी 18 मार्च को मध्याह्न भोजन रखा गया है, जबकि आईएएस एसोसिएशन ने 18 मार्च को रात्रिभोज का आयोजन किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]